पैरोडी का पोपट
फिल्में हमें तरह-तरह से प्रभावित करती हैं। इसके गीत जहां हमें अलग-अलग तरीके से प्रेरित, प्रोत्साहित और उत्साहित करते हैं, वहीं अलग-अलग समय, काल, पात्र व परिस्थिति के मुताबिक अपने अर्थ भी बदलते रहते हैं।
फिल्मी गीतों पर पैरोडी बहुत पहले से बनाते आ रहे हैं। 'मि. इंडिया' जैसी फिल्मों में भी खूब लंबी पैरोडी आपने देखी होगी। ये पैरोडी भी उतने ही क्रिएटिव होते हैं। आजकल कुछ मंचीय कवि तो इन्हीं पैरोडी के बल पर आंच का सितारा बने रहते हैं।
आज के इस कोरोना और COVID19 के समय में बोले विभा के तहत हमने भी इन पैरोडी पर चर्चा की है। दो पैरोडी लिखे और गाए हैं. लॉक बंदी और उसके आगे की दुनिया से बावस्ता होने के लिए भी जीवन में कुछ हल्के-फुल्के पल चाहिए। फिलहाल बोले विभा का मराठी में कहें तो ''एकच लक्ष्य' है- आपका मनोरंजन करना, आपको अवसाद, दुख, निराशा के माहौल से निकालकर कुछ पल मुस्कुराने के लिए देना।
आपकी टिप्पणियाँ मेरे मनोबल को बढ़ाने में सहायक होंगी। यूट्यूब पर भी आप हमें सुझाव भी दे सकते हैं कि फिलहाल के इस स्वरूप में और क्या कंटेन्ट डाले जा सकते हैं।
इसलिए आप सब इसे देखेंगे तो मुझे लगेगा की मेरे मेहनत सार्थक हो रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=obKKpU8JEFY&feature=youtu.be
4 comments:
The page you were on is trying to send you to Click Here
Local News
Are you lookingLocal News and Pinoy Lambingan and meri and inflatable and
Post a Comment