chhammakchhallokahis

रफ़्तार

Total Pageviews

छम्मकछल्लो की दुनिया में आप भी आइए.

Pages

www.hamarivani.com
|

Tuesday, April 14, 2020

शुभ जूड़ शीतल

शुभ जूड़ शीतल!
आज मिथिला का पर्व है- जूड़ शीतल। आज #बासी #खाना खाने का दिन है। हर दिन तो आप ताज़ा खाना खाते ही हैं। एक दिन बासी खाइये, ताकि आपके #चूल्हे को आराम मिले। #प्रकृति को आराम मिले। #प्रकृति को #शीतल रखना मतलब, #प्राकृतिक #आपदाओं से बचे रहने की #चाहत। जूड़ माने अत्यधिक शीतल- यह प्रकृति की मांग है। इस मांग के साथ #मिथिला का यह #पर्व है। फिर से आप सभी को खूब खूब शुभ हो यह पर्व- #जूड़शीतल!

"जूड़ शीतल बैसाख मास में, घरे-घर मनबियौ ने, सभ दिन टटका खेबे करई छी, एक दिन बसिया खइयौ ने।"

मिथिला के नव वर्ष का यह पर्व लगातार दो दिन मनाया अजाता है- सतुयानी के रूप में कल मनाया गया और सतुआनी की शाम से आज रात भर जूड़ शीतल। संग-संग पतंगबाजी, फिल्में और हूरा-हूरी का खेल भी, जिसे धुर खेली यानी धूल का खेल भी कहा जाता है।

आइये, देखिये, कैसे यह मनाया जाता है। लिंक है- https://youtu.be/bNqZ8W27Osk

अच्छा लगेगा, यह आपके ऊपर का मेरा सहज विश्वास है। हमारे चैनल को subscribe कर लीजिये। लाइक कर दीजिये। अपने कमेंट्स यूट्यूब पर भी दे दीजिये। आपके प्यार का इतना हिस्सा तो मिलेगा न! 

5 comments:

विवेक रस्तोगी said...

आपको भी शुभकामनायें

अजय कुमार झा said...

बहुत नीक जानकारी दीदी । जूड़शीतल के शुभकामना अहूँ के ।

Anonymous said...

जय मिथिला

रेखा श्रीवास्तव said...

यहाँ उत्तर प्रदेश में शीतलाष्टमी होती है , जिस दिन बासी खाना रख कर देवी की पूजा होती है और वही खाया जाता है ।

Vibha Rani said...

सभी के प्रति आभार। रेखा दी, मुझे शीतलाष्टमी की जानकारी दीजिये न!