chhammakchhallokahis

रफ़्तार

Total Pageviews

छम्मकछल्लो की दुनिया में आप भी आइए.

Pages

www.hamarivani.com
|

Monday, April 20, 2020

छोटा बच्चा जान के हमको

छोटा बच्चा जान के हमको
अभी हमारे यहाँ के सदस्य में से कौन कौन टीचिंग प्रोफेशन से जुड़े हुए हैं? अभी आपके साथ क्या स्थिति है ऑन लाइन पढ़ाई की?
एक समय था, जब ऑन लाइन पर पढ़ाना सोचा भी नहीं जा सकता था। लेकिन, कहा जाता है कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है। वर्तमान परिदृश्य में ऑन लाइन पढ़ना-पढ़ाना एक अनिवार्यता सी बन गई है। लेकिन दिक्कत यह है कि क्या हम सभी इतने टेक्नो सैवी हैं? क्या हमारे माता-पिता या अभिभावकों के पास इस ऑन लाइन को समझने और उसपर खर्च करने की सलाहियत और कूवत है? क्या आज के समय में जब लोग घरों में बंद हैं, काम नहीं कर पा रहे हैं, अपनी बचत खर्च कर रहे हैं, ऐसे में एक छोटा रिचार्ज भी कराने की स्थिति में वे हैं क्या?
सबसे ऊपर यह कि बच्चों का मनोविज्ञान क्या कहता है? देश का एक एक बड़ा तबका एक कमरे के घर में आठ-दस लोगों के साथ रहता है। ऐसे में बच्चों को क्या ऑन लाइन पढ़ने की सुविधा मिल पा रही है? क्या वे खुद को तैयार कर पा रहे हैं?
इस वीडियो को देखकर अपने विचार साझा कीजिये न। अपने विचार यूट्यूब पर भी दे दीजिएगा ताकि बाकी लोग भी आपके विचारों का लाभ उठा सकें। प्यार! लिंक है-
https://www.youtube.com/watch?v=NEUQQ8ry06o&feature=youtu.be
छोटा बच्चा जान के हमको ना समझाना रे.....#लॉकडाउन2 के समय में #ऑनलाइन #पढ़ाई की #खटमिट्ठी! मेरे साथ #बोलेविभा33 में । #यूट्यूबलाइव पर।
#BoleVibha #YoutubeLive #OnlineEducation #LockDown2 #Corona #COVID19

No comments: