Tensions in life leap our peace. Chhammakchhallo gives a comic relief through its satire, stories, poems and other relevance. Leave your pain somewhere aside and be happy with me, via chhammakchhallokahis.
Sunday, June 26, 2016
Poem from CAN- under Celebrating Cancer
Being a little serious. Come and be with me. With the people, who are suffering from Cancer, Who are struggling with Cancer, Who are under treatment, who are left us. The series of "Celebrating Cancer" is for them. All the proceedings will go for the betterment of Cancer pateints. So, listen, opine and order the book. You may write on gonujha.jha@gmail.com
Wednesday, June 15, 2016
चालू खाता- पति-पत्नी के जोक्स का उल्टा-पुल्टा रूप-15
पत्नियों पर जोक्स खूब कहे जाते हैं। यह आम है। सभी उसका खूब आनंद उठाते हैं। यह भी आम है। छम्मकछल्लो ने बस उसे उल्टा कर दिया है- पत्नी की जगह पति कर दिया है। इसका भी आनंद लें। आनंद लेते हैं तो शेयर अवश्य करें। आनंद नहीं मिलता है, तो अपने मन को एक बार ज़रूर टटोलें। मन की थाह मिल जाए तो शेयर करना न भूलें।
पप्पू-: ये लड़की बहुत सुन्दर है ना?
चिन्टू-: मैं तो इसका नाम भी जानता हूं और कहाँ काम करती है, यह भी।
पप्पू-: अच्छा! क्या नाम है और कहाँ काम करती है?
चिन्टू-: यह बैंक मैं काम करती है और इसके काउन्टर पर इसका नाम लिखा है -" चालू खाता "
पम्मी- ये
लड़का बहुत सुन्दर है ना?
चिंटी : मैं तो इसका
नाम भी जानती हूं और कहाँ काम करता है, यह भी।..
पम्मी: अच्छा! क्या नाम है कहाँ काम करता है?
पम्मी: अच्छा! क्या नाम है कहाँ काम करता है?
चिंटी: यह बैंक मैं
काम करता है और इसके काउन्टर पर इसका नाम लिखा है -" चालू खाता "
###
Thursday, June 9, 2016
बच्चा और बाल! - पति-पत्नी के जोक्स का उल्टा-पुल्टा रूप-14
पति पत्नी पर जोक्स चलते रहते हैं। सभी उनका बढ़ चढ़कर आनंद उठाते हैं। छम्मकछल्लो इन्हें थोड़ा उल्टा पुल्टा कर देती है। आप दोनों जोक्स पढ़ें। उलटे रूप पर भी उतनी ही तेज़ हंसी आए तो हंसिए। अगर नहीं, तो ऐसे जोक सुनना सुनाना या इन पर हंसना हंसाना बंद करें। फिलहाल ये पढ़ें-
बच्चा जब पैदा होता है तो
माँ उसके सर पे हाथ फेरती है
तो बाल बढना चालू होते हैं
और
शादी के बाद
बीबी सर पे हाथ फेरती है तो?
...........
बाल उड़ना चालू हो जाते हैं। ….
बच्चा जब पैदा होता है तो
बाप उसके सर पे हाथ फेरता है
तो बाल खड़े होने चालू होते हैं
और
शादी के बाद
खुद अपने सर पे हाथ फेरता है तोतो?
........... बाप उसके सर पे हाथ फेरता है
तो बाल खड़े होने चालू होते हैं
और
शादी के बाद
खुद अपने सर पे हाथ फेरता है तोतो?
बाल उड़ना चालू हो जाते हैं। ####
Wednesday, June 8, 2016
ब्रहमा की चेतावनी ... - पति-पत्नी के जोक्स का उल्टा-पुल्टा रूप- 13
पति पत्नी पर जोक्स
चलते रहते हैं। सभी उनका बढ़ चढ़कर आनंद उठाते हैं। छम्मकछल्लो इन्हें थोड़ा उल्टा
पुल्टा कर देती है। आप दोनों जोक्स पढ़ें। उलटे रूप पर भी उतनी ही तेज़ हंसी आए तो
हंसिए। अगर नहीं, तो ऐसे जोक सुनना सुनाना या इन पर हंसना
हंसाना बंद करें। फिलहाल ये पढ़ें-
ब्रहमा की चेतावनी ...
What's app पर रीपीट पोस्ट करनेवाले की जीवनसाथी भी अगले जन्म में repeat होगी....
वह भी उसी ससुराल के साथ !!!!!!!!!
What's app पर रीपीट पोस्ट करनेवाली का अगले जन्म में जीवनसाथी भी repeat होगा....
वह भी उसी ससुराल के साथ !!!!!!!!!
###
ब्रहमा की चेतावनी ...
What's app पर रीपीट पोस्ट करनेवाले की जीवनसाथी भी अगले जन्म में repeat होगी....
वह भी उसी ससुराल के साथ !!!!!!!!!
What's app पर रीपीट पोस्ट करनेवाली का अगले जन्म में जीवनसाथी भी repeat होगा....
वह भी उसी ससुराल के साथ !!!!!!!!!
###
Tuesday, June 7, 2016
जो रहीम उत्तम प्रकृति...पति-पत्नी के जोक्स का उल्टा-पुल्टा रूप-11
पति पत्नी पर जोक्स चलते रहते हैं। सभी उनका बढ़ चढ़कर आनंद उठाते हैं। छम्मकछल्लो इन्हें थोड़ा उल्टा पुल्टा कर देती है। आप दोनों जोक्स पढ़ें। उलटे रूप पर भी उतनी ही तेज़ हंसी आए तो हंसिए। अगर नहीं, तो ऐसे जोक सुनना सुनाना या इन पर हंसना हंसाना बंद करें। फिलहाल ये पढ़ें-
शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पुलकित होकर बोली:
"आप बिलकुल भी नहीं बदले। वैसे के वैसे ही भोले-भाले, वैसे ही शांत, एकदम पहले जैसे ही हैं।"
पति भी भावुक होकर बोल उठा:-
"जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करि सकत कुसंग।
चन्दन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग।।"
(पति का इलाज़ चल रहा है।)
😝 😗 🙊 🤓 😫 🤕
शादी की 10वीं सालगिरह पर पति पुलकित होकर बोला:
"तुम बिलकुल भी नहीं बदली। वैसी की वैसी ही भोली-भाली, वैसी ही शांत, एकदम पहले जैसी ही हो।"
पत्नी भी भावुक होकर बोल उठी:-
"जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करि सकत कुसंग।
चन्दन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग।।"
(पत्नी का इलाज़ चल रहा है।)
😝 😗 🙊 🤓 😫 🤕
शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पुलकित होकर बोली:
"आप बिलकुल भी नहीं बदले। वैसे के वैसे ही भोले-भाले, वैसे ही शांत, एकदम पहले जैसे ही हैं।"
पति भी भावुक होकर बोल उठा:-
"जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करि सकत कुसंग।
चन्दन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग।।"
(पति का इलाज़ चल रहा है।)
😝 😗 🙊 🤓 😫 🤕
शादी की 10वीं सालगिरह पर पति पुलकित होकर बोला:
"तुम बिलकुल भी नहीं बदली। वैसी की वैसी ही भोली-भाली, वैसी ही शांत, एकदम पहले जैसी ही हो।"
पत्नी भी भावुक होकर बोल उठी:-
"जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करि सकत कुसंग।
चन्दन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग।।"
(पत्नी का इलाज़ चल रहा है।)
😝 😗 🙊 🤓 😫 🤕
Friday, June 3, 2016
उलाहना!- पति-पत्नी के जोक्स का उल्टा-पुल्टा रूप: 10
पत्नी पर जोक्स खूब कहे जाते हैं। यह आम है। सभी उसका खूब आनंद उठाते हैं। यह भी आम है। छम्मकछल्लो ने बस, उसे उल्टा कर दिया है- पत्नी की जगह पति कर दिया है। इसका भी आनंद लें। आनंद लेते हैं तो शेयर अवश्य करें। आनंद नहीं मिलता है तो अपने मन को एक बार ज़रूर टटोलें। और, मन की थाह मिल जाए तो शेयर करना न भूलें।
हर भारतीय पत्नी अपने पति को ये उलाहना जरूर देती है...
""भगवान् का शुक्र करो कि मेरी जैसी सीधी-सादी पल्ले पड़ी है....
कोई तेज-तर्रार मिलती ना..
अक्कल ठिकाने आ जाती""!
इसके बाद पति बेचारा पूरा दिन इसी डरावनी कल्पना में निकाल देता है कि अगर ये सीधी-सादी
है तो फिर तेज-तर्रार कैसी होती होगी।###
इसी का उलटा का पुल्टा-
हर भारतीय पति अपनी पत्नी को ये ताना जरूर देता है...
""भगवान् का शुक्र करो कि मेरे जैसा पति मिला है....
कोई तेज-तर्रार मिलता ना..
अक्कल ठिकाने आ जाती""!
इसके बाद पत्नी बेचारी पूरा जीवन इसी डरावनी कल्पना में निकाल देती है कि अगर ये सीधा-साधा
है तो फिर तेज-तर्रार कैसा होता होगा?###
Thursday, June 2, 2016
माँ-बाप के चरणों में!- पति-पत्नी के जोक्स का उल्टा-पुल्टा रूप-9
क्या खूब जवाब था एक बेटी का, जब उससे पूछा गया कि तुम्हारी दुनिया कहाँ पर शुरू होती और कहाँ पर खत्म?
तो बेटी का जवाब था-
"माँ की कोख से शुरू होकर
पिता के चरणों से गुजरकर
पति की खुशियों की गलियों से गुजरकर
बच्चों के सपनों को पूरा करने तक ख़त्म!"
(यानि बेटी की अपनी महत्वाकांक्षा कुछ भी नहीं?)
इसे छम्मकछल्लो उलट दे रही है। अब तनिक पढ़िए-
क्या खूब जवाब था एक बेटे का, जब उससे पूछा गया कि तुम्हारी दुनिया कहाँ पर शुरू होती और कहाँ पर खत्म?
तो बेटे का जवाब था-
"माँ की कोख से शुरू होकर
पिता के चरणों से गुजरकर
पत्नी की खुशियों की गलियों से गुजरकर
बच्चों के सपनों को पूरा करने तक ख़त्म!"
(यानि बेटे की अपनी महत्वाकांक्षा कुछ भी नहीं?)
क्या आपको लगता है कि कोई बेटा ऐसा सोचेगा? अगर नहीं तो बेटियों के लिए ऐसी सोच और ऐसी पोस्ट क्यों? ###
Wednesday, June 1, 2016
बर्तन धोने के बाद - पति-पत्नी के जोक्स का उल्टा-पुल्टा रूप- 8
औरतों, लड़कियों, पत्नियों पर कमेंट्स प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से होते रहते हैं। जोक्स में तो और भी। लोग सुनते हैं, ठहाके लगाते हैं। छम्मकछल्लो की कोशिश उसके रूप को बदल देने की रहती है। वह पाती है कि तब हंसी टीस में बदल जाती है। ऐसी ही एक कोशिश यहाँ भी। पढ़िये, शेयर कीजिये। सम्मान देने से खुद को मिले सम्मान की मात्रा कई गुना ज़्यादा हो जाती है।
किसी ने बड़े प्यार से पूछा ~ रात को ऑनलाइन कब आते हो?
दर्द की दीवारें हिल गयी जब ADMIN नें कहा-
बर्तन धोने के बाद .......
नया वर्जन-
किसी ने बड़े प्यार से पूछा ~ रात को ऑनलाइन कब आती हो?
उसने बड़े स्वाभाविक रूप में कहा- वेरी नेचुरल, जब ADMIN नें कहा
बर्तन धोने के बाद।
ADMN रोती रही, बर्तन धुलते रहे- कुछ पानी से, कुछ आंसुओं से। ऐसी बातों से ही किसी लड़की या औरत का वज़ूद ख़त्म हो जाता है।###
Subscribe to:
Posts (Atom)