chhammakchhallokahis

रफ़्तार

Total Pageviews

छम्मकछल्लो की दुनिया में आप भी आइए.

Pages

www.hamarivani.com
|

Wednesday, October 19, 2016

स्वभाव से अच्छे- पति पत्नी के जोक्स का उलटा पुलटा रूप-29

 आज करवा चौथ का व्रत है। हर वार मुझे इस दिन यशपाल की कहानी 'करवा का व्रत" याद आती है। वह कहानी तो नहीं, हाँ,पति पत्नी के जोक्स का उलटा पुलटा रूप छम्मकछल्लो दे रही है। हर बार की तरह, सम्मान लेने के लिए सम्मान दें। शेयर करें। विचार दें।

एक महिला अपनी सहेली से

कल दिन भर नेट ही नहीं चला

सहेली : ओह !! फिर तूने क्या किया

कुछ नहीं क्या करती दिन भर पति से बातें कर के निकाला ।
"अच्छा आदमी लगा रे स्वाभाव से" ###

अब इसका दूसरा रूप-

एक पुरुष अपने दोस्त से-

कल दिन भर नेट ही नहीं चला

दोस्त : ओह !! फिर तूने क्या किया

कुछ नहीं क्या करता! दिन भर पत्नी से बातें कर के निकाला ।
"अच्छा आदमी लगी रे स्वभाव से"##

स्वभाव की इस मिठास को पकड़िये और पति पत्नी के जोक्स से मुक्ति पाइए।


Friday, October 7, 2016

आतंकवादी- पति-पत्नी के जोक्स का उल्टा-पुल्टा रूप 28


जिनकी पत्नी वेकेशन करने मायके चली गई है,वो स्टेटस पर तिरंगा लगाकर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं..!! अन्यथा बंदूक का निशान लगाइए। इसका मतलब- आतंकवादी घर पर ही है.... !

पत्नियों पर जोक्स चलते ही रहते हैं। सभी जी खोलकर उनका आनद लेते हैं। छम्मकछल्लो इन्हें ज़रा सा उलट पलट देती है। पत्नी की जगह पति कर देती है। आनंद कितना गुना बढ़ जाता है, आप बताएं। शेयर करें। कॉमेंट करें। ये देखिये उपरवाले जोक्स का उलटा रूप-
जिनके ति बाहर गए हैं, वो अपने स्टेटस पर तिरंगा लगाकर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकती हैं..!! अन्यथा बंदूक का निशान लगाइए। इसका मतलब- आतंकवादी घर पर ही है....!