chhammakchhallokahis

रफ़्तार

Total Pageviews

छम्मकछल्लो की दुनिया में आप भी आइए.

Pages

www.hamarivani.com
|
Showing posts with label jokes. Show all posts
Showing posts with label jokes. Show all posts

Tuesday, June 5, 2018

सिरदर्द- Twisted jokes of Husband-Wife- 59



पति ने पत्नी का हालचाल जानने के लिए टाइप किया 
 *"कैसा है सिरदर्द?"* 
पर टाइप हो गया
 *"कैसी हो सिरदर्द?"* 
पति महोदय 4 घंटे से अपने घर के आगे  से यहाँ- वहाँ हो रहे हैं।
आपके पास कोई उपाय हो तो बताये?

पत्नी ने पति का हालचाल जानने के लिए टाइप किया -
 *"कैसा है सिरदर्द?"* 
पर टाइप हो गया
 *"कैसे हो सिरदर्द?"* 
पत्नी  बिचारी 4 घंटे से अपने घर के भीतर यहाँ- वहाँ हो रही है।
आपके पास कोई उपाय हो तो बताये?

Wednesday, May 23, 2018

फोन का पासवर्ड- Twisted joke of Husband-wife- 56



बीवी से इतना प्यार भी न करो,

कि 

उसे फोन का पासवर्ड बता दो.
⭐⭐⭐⭐

आपका – शुभचिंतक
😂😂

पति से इतना प्यार भी न करो,

कि 

उसे फोन का पासवर्ड बता दो.
⭐⭐⭐⭐

आपकी – शुभचिंतक
😷😷

Friday, May 18, 2018

सेल्फ कण्ट्रोल- Twisted jokes of husband- wife- 54



पति (अपनी diabetic बीवी से) - "सेल्फ कण्ट्रोल तो कोई तुमसे सीखे ! मानना पड़ेगा !!!!"

*बीवी* (ख़ुशी व गर्व के साथ) : "वो तो है !! पर किस बात पर ??"

*पति * : "शरीर में इतनी "शुगर" है। पर मज़ाल है, कभी जुबान पर आने दी हो!!"
+++++++++++++++ J J J J

अब क्या करें जी कि छम्मकछल्लो से रहा नहीं जाता जोक को उलटने-पुलटने के बिना। आपको हंसी नहीं आ रही तो सोचिए न, क्यों नहीं आ रही? जेंडर समानता यहाँ पर भी दम तोड़ देती है। 

आपको लगे तो राय दीजिये, शेयर कीजिये। जेंडर समानता के लिए अपना हाथ भी बढ़ाइए। मिलकर कदम उठाएंगे, सबको खुश बनाएंगे। 

*बीवी * (अपने diabetic पति से) - "सेल्फ कण्ट्रोल तो कोई तुमसे सीखे ! मानना पड़ेगा !!!!"

*पति* (ख़ुशी व गर्व के साथ) : "वो तो है !! पर किस बात पर ??"

*बीवी * : "शरीर में इतनी "शुगर" है। पर मज़ाल है, कभी जुबान पर आने दी हो!!"
L L L