chhammakchhallokahis

रफ़्तार

Total Pageviews

छम्मकछल्लो की दुनिया में आप भी आइए.

Pages

www.hamarivani.com
|

Friday, August 19, 2016

बैंक और जिम्मेदारियाँ- पति-पत्नी के जोक्स का उल्टा-पुल्टा रूप- 25


Call from a bank....
"Hello Mam".
We are offering you credit card with best deals!!!.
1. No annual charges
2. No interest on balance for three months
3. Big credit limits
4. No penalties for over spending.


Smart reply by the lady..
" No thanks ".
I have a husband...
1. With life time zero fee
2. No spending limits
3. No penalties and most importantly
4. No repayment forever.


Line cut without a word..

पत्नियों पर जोक्स चलते ही रहते हैं। सभी जी खोलकर उनका आनद लेते हैं। छम्मकछल्लो इन्हें ज़रा सा उलट पलट देती है। पत्नी की जगह पति कर देती है। आनंद कितना गुना बढ़ जाता है, आप बताएं। शेयर करें। कॉमेंट करें। ये देखिये उपरवाले जोक्स का उलटा रूप-

Call from a bank....
"Hello Sir".
We are offering you credit card with best deals!!!.
1. No annual charges
2. No interest on balance for three months
3. Big credit limits
4. No penalties for over spending.


Smart reply by the gentleman..
" No thanks !"
I have a wife...
1. With life time zero fee
2. No demand for life time
3. No penalties and most importantly
4. No repayment forever.


Line cut without a word..

Thursday, August 18, 2016

राखी के इस पावन अवसर पर!

हर साल राखी आती है। छम्मकछल्लो का ध्यान उन सभी दुलारे भाइयों की ओर भी जाता है, जिनके लिए हम औरतें या लड़कियां बहनें नहीं,  मादा भर हैं। अब तो मादा भी नहीं शायद। हर साल यह लेख अपने उन भाइयों को समर्पित करती है यह छम्मकछल्लो। आज भी-
मेरे भैया,
आज रक्षा बन्धन है. इस जगत की सभी बहनों का बडा प्यार भरा दुलार तुम तक पहुंचे. हम सब कितनी खुशकिस्मत हैं कि हमारे जीवन में भाई का प्रेम विद्यमान है. यह प्रेम जीवन भर बना रहे और इस प्रेम की फुहार से हमारी जीवन –बगिया सदा हरी-भरी बनी रहे, यही कामना है.
मेरे भैया, राखी बान्धने के एवज में तुम सब हम बहनों को नेग देते हो. इस बार भी दोगे, यह मेरा पक्का विश्वास है. बताऊं भैया, इस बार नेग में हमें रुपए- पैसे, साडी, गहने नहीं चाहिए. तुम्हारे आशीर्वाद से यह हम सबको मिल ही जायेगा, थोडा या ज़्यादा. आज के इस पावन अवसर पर यदि दे सको तो बस इसकी इज़ाज़त दे देना-
1 कि हम सबको अपनी इच्छा और आज़ादी से जो कुछ और जहां पढना चाहें, पढने देना.
2 कि हम सबको अपनी इच्छा और आज़ादी से जो कुछ बनना चाहें, बनने देना.
3 कि हम सबको अपनी इच्छा और आज़ादी से जो पहनना चाहें, पहनने देना.
4 कि हम सबको अपनी इच्छा और आज़ादी से जिसके साथ बात करना चाहें, करने देना.
5 कि हम सबको अपनी इच्छा और आज़ादी से जिस कैरियर को और जिस जगह पर जा कर बनाना चाहें, बनाने देना.
6 कि हम सबको अपनी इच्छा और आज़ादी से जब और जिससे शादी करना चाहें, करने देना.
7 कि हम सबको अपनी इच्छा और आज़ादी से जब और जिससे प्रेम करना चाहें, करने देना.
मेरे भैया,
और भी कि इस रक्षा बन्धन पर हमेँ यह वचन दो कि-
1 सभी लडकियों को मेरी ही तरह बहन समझोगे और उनकी इज़्ज़त का भी उतना ही ख्याल रखोगे, जितना मेरे मान- सम्मान का ख्याल तुम्हें रहता है.
2 जब कभी किसी लडकी को निर्वस्त्र करो, तो बस, एक बार मेरा चेहरा अपने तसव्वर में ले आना. अगर यह नही कर सको तो अपने ही जैसे किसी दूसरे भाई को मुझे निर्वस्त्र करने की इज़ाज़त दे देना. (ऐसी स्थिति में तुम भी मुझे निर्वस्त्र करोगे तो मुझे दुख नहीं होगा.)
3 कभी किसी लडकी के साथ बलात्कार करते समय भी मेरा ख्याल कर लेना. और अगर यह नही कर सको तो अपने ही जैसे किसी दूसरे भाई को मेरे साथ बलात्कार की सहमति दे देना. (यक़ीन मानो, ऐसी स्थिति में तुम भी मेरा शील हरण करोगे तो मुझे एकदम तकलीफ नहीं होगी.)
4 अपनी शादी के लिए बहुत सुन्दर लडकी की खोज मत करना. अगर करते हो तो ज़रा अपनी इस बदसूरत बहन का भी ख्याल कर लेना कि अगर हर कोई ऐसी ही हूर की परी चाहेगा तो तुम्हारी इन कुरूप और कम सुन्दर बहनों का क्या होगा?
5 भारतीय कानून के अनुसार अपनी पैतृक सम्पत्ति में से मुझे भी मेरा हक़ देना. अबतक तो हम सब तुमसे एक गठरी की आस में, तुमसे एक प्यार भरी नज़र पाने की उम्मीद में इस पर विचार नहीं करती आई हैं. पर इसका मतलब यह तो नहीं कि तुम अपने कर्तव्य का पालन ही भूल जाओ और हमें हमारे अधिकार से महरूम रखो.
6 हम लडकियों पर ही घर की सारी मर्यादा, सारी इज़्ज़त का भार मत डाल दो. मेरे किसी से प्रेम कर लेने से, मुझे किसी के द्वारा बेइज़्ज़त कर देने से तुम्हारे घर की सारी मर्यादा धूल में मिल जाती है, भैया मेरे, इस ज़िम्मेदारी से हमें मुक्त कर दो.
7 हमें अपने से कमतर ना समझो. हम भी तुम्हारी ही तरह इंसान हैं और तुम्हारी ही तरह हर तरह के गुण-दोष से लबरेज़.
8 और सबसे ऊपर, हमें लडकी और नारी के बन्धन में बांधने के बजाय हमें मनुष्य समझो और मुझ जैसी सभी से एक मनुष्य की तरह व्यवहार करो.
बस, यही मेरे भैया, बस. यही और इतना ही. बाकी तो कम लिखा, ज़्यादा समझना. हमें सचमुच इस बार पैसे, कपडे, गहने नहीं चाहिये. चाहो तो अपनी किसी भी बहन से पूछ लो. -तुम्हारी ही बहन।

Thursday, August 11, 2016

चाय- पति- पत्नी के जोक्स का उल्टा पुल्टा रूप - 24

*_एक आदमी की पत्नी मर गयी.._*
शोकसभा में आए एक दोस्त ने पूछा: कैसे हुआ ये?
आदमी: कुछ नहीं, *चाय पी रही थी और अचानक..*
दोस्त: *वो वाली चाय की पत्ती बची है क्या ?*
😂☕😜☕😂
पत्नियों पर जोक्स चलते ही रहते हैं। सभी जी खोलकर उनका आनद लेते हैं। छम्मकछल्लो इन्हें ज़रा सा उलट पलट देती है। पत्नी की जगह पति कर देती है। आनंद कितना गुना बढ़ जाता है, आप बताएं। शेयर करें। कॉमेंट करें। जीवनसाथी का सम्मान करअंआ चाहें तो करें। फिलहाल, ये देखिये ऊपरवाले जोक्स का उलटा रूप-

एक औरत का पति मर गया...*
शोकसभा में आई एक दोस्त ने पूछा: कैसे हुआ ये?
औरत: कुछ नहीं, *चाय पी रहे थे और अचानक..*
दोस्त: *वो वाली चाय की पत्ती बची है क्या ?*
😂☕😜☕😂

Wednesday, August 3, 2016

How to TALK? पति-पत्नी के जोक्स का उल्टा-पुल्टा रूप-23


*👍How to TALK 👍*
Talk to *Mother* _lovingly_ ,
Talk to *Father* _respectfully ,_
Talk to *Brothers* _heartfully _,
Talk to *Sisters* _affectionately ,_
Talk to *Children* _enthusiastically ,_
Talk to *Relatives* _empathetically ,_
Talk to *Friends* _jovially ,_
Talk to *Officials* _politely ,_
Talk to *Vendors* _strictly ,_
Talk to *Customers* _honestly ,_
Talk to *Workers* _courteously ,_
Talk to *Politicians* _carefully _,
Talk to *GOD* _silently,_
Talk to *WIFE*
no no...
*KEEP QUIET & LISTEN ONLY...!*
No other OPTION !


पत्नियों पर जोक्स चलते ही रहते हैं। सभी जी खोलकर उनका आनद लेते हैं। छम्मकछल्लो इन्हें ज़रा सा उलट पलट देती है। पत्नी की जगह पति कर देती है। आनंद कितना गुना बढ़ जाता है, आप बताएं। शेयर करें। कॉमेंट करें। ये देखिये उपरवाले जोक्स का उलटा रूप-

*👍How to TALK 👍*
Talk to *Mother* _lovingly_ ,
Talk to *Father* _respectfully ,_
Talk to *Brothers* _heartfully _,
Talk to *Sisters* _affectionately ,_
Talk to *Children* _enthusiastically ,_
Talk to *Relatives* _empathetically ,_
Talk to *Friends* _jovially ,_
Talk to *Officials* _politely ,_
Talk to *Vendors* _strictly ,_
Talk to *Customers* _honestly ,_
Talk to *Workers* _courteously ,_
Talk to *Politicians* _carefully _,
Talk to *GOD* _silently,_
Talk to *HUSBAND*
no no...
*KEEP QUIET & LISTEN ONLY...!*
No other OPTION !

Monday, August 1, 2016

छुट्टी और चार्ज- पति-पत्नी के जोक्स का उल्टा-पुल्टा रूप-22


एक बार  एक  फौजी  की बीवी  मायके  जाने की  जिद  करती है। फौजी  कहता है कि  सुबह  8 बजे आफिस  में  आकर ' फौजी तरीके ' से बात करना!

बीवी  सुबह आठ बजे  आफिस  पहुँचकर सावधान की मुद्रा में बोलती है- 'जय हिन्द सर! सर, मैं  एक  माह के  लिए  मायके  जाने की  छुट्टी  लेने आई हूं। आज्ञा दें।'

फौजी - ठीक है, जाओ।  पर तुमने  अपना चार्ज किसको दिया है?

बीवी - रहने  दो,  नहीं  जाना l

पति पत्नी पर जोक्स चलते रहते हैं। सभी उनका बढ़ चढ़कर आनंद उठाते हैं। छम्मकछल्लो इन्हें थोड़ा उल्टा पुल्टा कर देती है। आप दोनों जोक्स पढ़ें। उलटे रूप पर भी उतनी ही तेज़ हंसी आए तो हंसिए। अगर नहीं, तो ऐसे जोक सुनना सुनाना या इन पर हंसना हंसाना बंद करें। फिलहाल ये पढ़ें-

एक बार  एक  फौजी  बीवी-बच्चों के बगैर ही छुट्टी जाने की  जिद  करता है। बीबी कहती है की तुम तो फौजी  हो। इसलिए सुबह  8 बजे ' फौजी तरीके ' से बात करना!

फौजी सुबह आठ बजे  बीबी के पास पहुंचता है, जो उस समय किचन में काम कर रही होती है। फौजी वहाँ पहुँचकर सावधान की मुद्रा में बोलता है- 'जय हिन्द सर! सर, मैं  एक  माह के  लिए  छुट्टी  लेने आया हूं। आज्ञा दें।'

बीवी- ठीक है, जाओ।  पर तुमने  अपना चार्ज किसको दिया है?

फौजी - रहने  दो,  नहीं  जाना l