chhammakchhallokahis

रफ़्तार

Total Pageviews

छम्मकछल्लो की दुनिया में आप भी आइए.

Pages

www.hamarivani.com
|
Showing posts with label office. Show all posts
Showing posts with label office. Show all posts

Sunday, April 19, 2020

क़ैद में है बुलबुल

क़ैद में है बुलबुल

आपको कल से कार्यस्थल पर आने के लिए कहा गया है? लकी। कैद से छुटकारा। है ना! आप ही तो कहते रहे हैं, रो-रो कर गाते और गा- गाकर रोते हुए-

"क़ैद में है बुलबुल, सैयाद मुस्कुराए,
कहा भी न जाए, चुप रहा अभी न जाए।"

आपके लिए एक ऐतिहासिक दिन रहेगा। नोट करके रखना मत भूलिएगा। अपने जीवन का इतिहास इसी तरह बनाता है।

और यह भी तो बताइये कि तैयारी कैसी रहेगी आपकी इस कैद से छूटने के लिए!

नहीं पता? आइये मेरे साथ और देखिये, बोले विभा 33 में- पूरे उत्साह से।

उम्मीदें हों ऐसी कि छूटे न हाथ।
मन में बसे ऐसे कि छूटे न सांस।