chhammakchhallokahis

रफ़्तार

Total Pageviews

268,037
छम्मकछल्लो की दुनिया में आप भी आइए.

Pages

www.hamarivani.com
|

Wednesday, April 22, 2020

लिखे जो खत तुझे....



लिखे जो खत तुझे....

याद है वे दिन, जब हम बड़ी बेसब्री से खतों यानी पत्रों का इंतज़ार किया कराते थे, चाहे वह अपने प्रियजनों की चिट्ठी हो या नौकरी का कॉल लेटर या appiontment letter। कितने-कितने किससी होते थे इन ख़तो- किताबतों के भी। 
खत लिख दे....
आज के समय में कौन लिखता है खत!
लिखे जो खत तुझे....
इसी विषय पर आज के बोले विभा में
आपने लास्ट कब और किसे चिट्ठी लिखी थी? याद कीजिये और बताइये न!
लेकिन, इसके लिए पहले इस लिंक पर जाइए। तभी तो आप हमारी बात सुन और देख सकेंगे और अपनी यादों से उसका मिलान कर सकेंगे।
तो लिंक है-
https://www.youtube.com/watch?v=5i2PNSJmjXQ&t=83s

3 comments:

संगीता पुरी said...

हमलोगों की पीढ़ी खत लिखने की अंतिम पीढ़ी है !

Krishna Kumar Yadav said...

ख़तों की बात ही निराली है।

Vibha Rani said...

जी संगीता जी। आप सही कह रही हैं। फिर भी, क्या पता, फिर से खत लिखने की शुरुआत हो जाए! आशा से आकाश थमा है। काल का पहिया घूमे रे भैया....

कृष्ण जी, आपकी बातों से पूर्णत: सहमत हूँ पत्रों की सुगंध आज भए एवाइसे ही है अपने एयादों में।