Pages

Friday, September 30, 2016

संसारी जीव- पति पत्नी के जोक्स का उलटा पुलटा रूप 27


कल एक साधु बाबा मिले,
मैंने पूछा---" कैसे हैं, बाबाजी ? "
बाबाजी बोले---" हम तो साधु हैं बेटा....हमारा राम हमें जैसे रखता है, हम वैसे रहते हैं.....तुम तो सुखी हो ना, बच्चा ? "
मैं बोला---" हम तो संसारी हैं, बाबाजी..... हमारी पत्नी हमें जैसे रखती है, हम वैसे रहते हैं। "😜
पत्नियों पर जोक्स चलते ही रहते हैं। सभी जी खोलकर उनका आनद लेते हैं। छम्मकछल्लो इन्हें ज़रा सा उलट पलट देती है। पत्नी की जगह पति कर देती है। आनंद कितना गुना बढ़ जाता है, आप बताएं। शेयर करें। कॉमेंट करें। जीवनसाथी का सम्मान करना चाहें तो करें। फिलहाल, ये देखिये ऊपरवाले जोक्स का उलटा रूप-
😂😂😂😂😂😂😂😂कल एक साधु बाबा मिले,
मैंने पूछा---" कैसे हैं, बाबाजी ? "
बाबाजी बोले---" हम तो साधु हैं बेटा....हमारा राम हमें जैसे रखता है, हम वैसे रहते हैं.....तुम तो सुखी हो ना, बेटी? "
मैं बोली---" हम तो संसारी हैं, बाबाजी.....हमारे पति हमें जैसे रखते है, हम वैसे रहते हैं। "�

No comments:

Post a Comment