Pages

Thursday, June 9, 2016

बच्चा और बाल! - पति-पत्नी के जोक्स का उल्टा-पुल्टा रूप-14


पति पत्नी पर जोक्स चलते रहते हैं। सभी उनका बढ़ चढ़कर आनंद उठाते हैं। छम्मकछल्लो इन्हें थोड़ा उल्टा पुल्टा कर देती है। आप दोनों जोक्स पढ़ें। उलटे रूप पर भी उतनी ही तेज़ हंसी आए तो हंसिए। अगर नहीं, तो ऐसे जोक सुनना सुनाना या इन पर हंसना हंसाना बंद करें। फिलहाल ये पढ़ें-

बच्चा जब पैदा होता है तो
माँ उसके सर पे हाथ फेरती है
तो बाल बढना चालू होते हैं
और
शादी के बाद
बीबी सर पे हाथ फेरती है तो?
...........
बाल उड़ना चालू हो जाते हैं। ….
 

बच्चा जब पैदा होता है तो
बाप उसके सर पे हाथ फेरता है
तो बाल खड़े होने चालू होते हैं
और
शादी के बाद
खुद अपने सर पे हाथ फेरता है तोतो?
...........

बाल उड़ना चालू हो जाते हैं। ####

No comments:

Post a Comment