Pages

Tuesday, May 17, 2016

पति पत्नी के उलटे पुल्टे रूप

पत्नियों पर जोक्स बनते रहते हैं और लगभग हर पति इसका आनंद लेते रहते हैं। वे भूल जाते हैं कि पत्नी केवल उनकी पत्नी नहीं, उनकी माँ, बहन, बेटियां भी किसी ना किसी की पत्नी होती हैं और इस तरह से हम सब उनका भी मजाक उड़ाते हैं। अपनी यह कोशिश है कि इस तरह के जोक्स को केवल उलट पुलट देने की। यह सीरीज चलती रहेगी।
फिर से उलटा पुल्टा।
हर भारतीय पत्नी अपने पति को ये उलाहना जरूर देती है...
.
""भगवान् का शुक्र करो कि मेरी जैसी सीधी-सादी पल्ले पड़ी है....
कोई तेज-तर्रार मिलती ना..
अक्कल ठिकाने आ जाती""
इसके बाद पति बेचारा पूरा दिन इसी डरावनी कल्पना में निकाल देता है कि अगर ये सीधी-सादी
है तो फिर तेज-तर्रार कैसी होती होगी।
उलटा का पुल्टा-
हर भारतीय पतिअपनी पत्नी को ये उलाहना जरूर देताहै...
.
""भगवान् का शुक्र करो कि मेरे जैसा पति मिला है....
कोई तेज-तर्रार मिलता ना..
अक्कल ठिकाने आ जाती""
इसके बाद पत्नी बेचारी पूरा जीवन इसी डरावनी कल्पना में निकाल देती है कि अगर ये सीधा-सा
है तो फिर तेज-तर्रार कैसा होता होगा?

No comments:

Post a Comment